Skip to main content

नया गैस कनेक्शन की कीमत क्या है






नमस्कार दोस्तों इंफॉर्मेशनल अपडेट्स के इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं.
आज हम आपके लिए जो जानकारी लेकर आए हैं, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसका कितना महत्व है
यह आप लोग इस जानकारी को पढ़ कर खुद ही समझ सकते हैं.
आज हम बात करेंगे एक ऐसे जरूरी वस्तु के बारे में जो आज के समय में भारत के प्रत्येक परिवार में
बहुत ही आवश्यक है और यह है एलपीजी गैस.
दोस्तों एलपीजी गैस कनेक्शन तो वैसे हमारी केंद्र की सरकार ने कई करोड़ों परिवारों को मुफ्त में दिया है
लेकिन उसके बावजूद भी आज बहुत सारी परिवारों में गैस का कनेक्शन नहीं है या फिर हम किसी नई जगह
पर शिफ्ट होते हैं रहने के लिए जाते हैं तो भी हमें नए गैस कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है तो हम इसी नए
गैस कनेक्शन के खरीदने के बारे में इसकी प्राइस के बारे में और किन-किन डॉक्यूमेंट के द्वारा गैस कनेक्शन
लिया जा सकता है इस बारे में आपको पूरे विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

गैस कनेक्शन खरीदने के लिए हम लोग जिस स्थान पर रहने के लिए जाते हैं या निवास करते हैं.
वहां नजदीक के गैस डीलर को उसके बारे में जानकारी पता करके उसके ऑफिस जाते हैं. और उनसे
हम गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछते हैं. और हमारा गैस का डिस्ट्रीब्यूटर जो भी कीमत
और जो भी जानकारी हमें देता है, अधिकांश लोग उसकी बात पर विश्वास कर उनके साथ प्रक्रिया को
आगे बढ़ाते हुए नया गैस लेने के लिए आवेदन कर देते हैं, लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि
जो कीमत आपका गैस डिस्ट्रीब्यूटर बता रहा है  जो भी प्राइस आपको बता रहा है क्या सही कीमत है
या कहीं आपको लूटा तो नहीं जा रहा है क्या आप उसमें भी कुछ पैसे बचा सकते हैं इन सब के बारे में
जानने के लिए आपको इस जानकारी को पूरा पढ़ना होगा.
आज हमारे हिंदुस्तान में सरकार द्वारा अधिकृत तीन गैस कंपनियां चलाई जा रही है जिनमें  पहली
गैस कंपनी जिसका नाम एचपीसीएल यानी कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड जिसे हम
एचपी गैस के नाम से जानते हैं. दूसरी गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड जिसे हम
भारत गैस के नाम से जानते हैं तीसरी गैस कंपनी   जिसे हम इंडेन गैस के नाम से जानते हैं.
इन तीनों गैस कंपनियों में से यदि आपको किसी भी गैस कंपनी का कनेक्शन खरीदना है.
यानी की नया गैस कनेक्शन यदि आप लेना चाहते हैं तो सभी गैस कंपनियों के नए गैस कनेक्शन
की कीमत एक समान होती है हां कभी-कभार अलग-अलग राज्यों में एलपीजी रिफिल की कीमत में
कुछ मात्र अंतर होने की वजह से कुछ रुपए का अंतर हो सकता है लेकिन यह अंतर ₹100 से अधिक
का कभी भी नहीं होता है औसतन यदि देखा जाए तो यह अंतर ₹3 से लेकर के ₹50 के बीच में होता है.
ग्राहक भारत गैस का कनेक्शन ले रहा हो अथवा एचपी गैस का कनेक्शन ले रहा हो या फिर इंडेन गैस
का कनेक्शन ले रहा  हो तीनों गैस कंपनियों में कनेक्शन लेने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स भी
एक समान होते हैं.
गैस कनेक्शन लेने के लिए दो प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिसमें पहला डाक्यूमेंट्स
पहचान पत्र के रूप में और दूसरा डाक्यूमेंट्स निवास प्रमाण पत्र के रूप में जमा करना होता है और
इसके साथ ही यदि आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को अपने बैंक खाते में प्राप्त करना चाहते हैं
तो आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास नया कनेक्शन लेते वक्त
जमा करनी पड़ती है हालांकि यह अकाउंट की जानकारी आप बाद में भी दे सकते हैं लेकिन यदि आप
पहले दे दे तो ज्यादा बेहतर होगा.
निवास  प्रमाण के रूप में आप नीचे दिए हुए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स  में से किसी एक डाक्यूमेंट्स को
सबमिट कर सकते हैं.
  • Driving license,, Aadhar card, Voters ID Card, Copy of passport, LIC policy, Ration card
  • Lease agreement, Telephone, water, or electricity bill, Flat allotment
  • House registration document, Bank or credit card statement
  • Self-declaration attested by a Gazetted Officer
पहचान प्रमाण के रूप में आप निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स में से किसी एक को सबमिट कर सकते हैं
       Aadhar card,PAN card,Voters ID,Passport copy,ID card issued by State or Central government
  • Driving license
अगर आप सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको  आपके बैंक खाते की निम्नलिखित जानकारी भी
.
इन तीनों जरूरी डाक्यूमेंट्स को लेने के बाद अब बारी आती है नया गैस कनेक्शन की कीमत की दोस्तों
जैसा कि गैस कंपनियों ने डिसाइड किया हुआ है कि नए गैस कनेक्शन की क्या कीमत होनी चाहिए और
वही कीमत सभी गैस कंपनियों की एक समान होती है यदि आप सिंगल गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं
तो आपको निम्नलिखित कीमत देनी होगी जो कुछ इस प्रकार है.



14.2kg के घरेलू गैस सिलेंडर के लिए डिपॉजिट के रूप में आपको जमा करने पड़ते हैं.
1450 rs
प्रेशर रेगुलेटर डिपॉजिट के लिए आपको जमा करने पड़ते हैं
150 rs
एडमिनिस्ट्रेटिव   एलपीजी डाक्यूमेंट्स की कीमत के रूप में आपको तकरीबन   जमा करने पड़ते हैं
90 rs
सुरक्षा हाउस यानी कि गैस पाइप के लिए आपको जमा करने पड़ते हैं
200 rs
डबल अथवा सिंगल गैस कनेक्शन को आपके घर तक पहुंचाने और उसको फिट करने के लिए  जमा करने पड़ते हैं
118 rs
डीजीसीसी यानी कि गैस पास बुक की कीमत के रूप में आप को अधिकतम  जमा करने पड़ते हैं
59  rs
 गैस  रिफिल की कीमत के रूप में उस महीने जो भी रिफिल की कीमत चल रही होती है वह कीमत आपको जमा करनी पड़ती है.

यदि आप अपने गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से गैस स्टोर भी लेते हैं तो उसकी कीमत एमआरपी के अनुसार देनी होती है    औसत ₹2000 के आस पास होती है
एमआरपी   अनुसार (2000  )rs
इसके अलावा गैस का लाइटर गैस सिलेंडर रखने के लिए ट्रॉली व अन्य कुछ एक्सेसरीज चाहे तो आप ले सकते हैं या नहीं भी ले सकते हैं यदि लेंगे तो उसकी कीमत डिस्ट्रीब्यूटर के अनुसार

इस तरह से आपको यदि सिंगल गैस कनेक्शन लेना है तो आप को सिंगल गैस कनेक्शन की कीमत
 2100 rs रुपए +गैस रिफिल की कीमत(मान लीजिए उस महीने में गैस की कीमत ₹600 है कीमत
प्रत्येक महीने घटती और बढ़ती रहती है)=  उस हिसाब से आपको सिंगल गैस कनेक्शन तकरीबन 2700 rs
रुपए में मिल जाता है.
यदि आप गैस का चूल्हा भी लेना चाहते हैं जो आपके डिस्ट्रीब्यूटर के पास 2 बर्नर का उपलब्ध होता है.
तो उसकी कीमत यदि आप का डिस्ट्रीब्यूटर ₹2000 एमआरपी के अनुसार लगाता है तो आपको सिंगल
गैस कनेक्शन की कुल कीमत ₹4700 के आसपास चुकानी पड़ती है कभी कबार गैस की कीमत कम या ज्यादा
होने की वजह से यह कीमत में 100 rs अथवा ₹200 और बढ़ सकता है या फिर कम भी हो सकता है.
लेकिन इस कीमत में आप का डिस्ट्रीब्यूटर आपको कभी भी गैस कनेक्शन नहीं देता है. शायद ही 10% ऐसे लोग
होंगे जो इस कीमत में गैस कनेक्शन को प्राप्त किए होंगे बाकी के 90% लोगों को गैस कनेक्शन के लिए तकरीबन
₹6000 सिंगल कनेक्शन के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को चुकाने पड़ते हैं.
यदि आप चाहते हैं तो आपको इसी कीमत में केवल दूसरे सिलेंडर का 1450 रुपया और एक और रिफिल का पैसा बढ़ जाता है.
यानी कि मान के चलिए ₹250 दूसरे सिलेंडर का डिपाजिट और उस महीने में भाव ₹600 चल रहा है तो ₹2050
और ऐड हो जाएगा इस तरह से डबल गैस का कनेक्शन आपको ₹6750 में गैस चूल्हे के साथ मिलना चाहिए.
यदि आप गैस कनेक्शन लेते हैं और आपको गैस चुला नहीं चाहिए या फिर आप सिंगल गैस कनेक्शन लेते हैं
आपको गैस चुला नहीं चाहिए तो आपको इस कीमत से चूल्हे की कीमत को कम कर देना पड़ेगा उसके बाद जो भी बचता है.
वह आपका गैस कनेक्शन का कीमत होता है.
लेकिन ध्यान रखें सभी गैस कंपनियों का एक नियम है कि यदि आप बिना गैस चूल्हे का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं.
तो सर्वप्रथम डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से आपके घर पर मौजूद गैस चूल्हे को चेक करने के लिए उनका मैकेनिक भेजा जाता है.
जिसके लिए आपको वह सिंगल बर्नर के चूल्हे के लिए 118 रुपे और डबल बर्नर के चूल्हे के लिए ₹177 और 3 बर्नर के चूल्हे
के लिए ₹236 और 4 बर्नर के चूल्हे के लिए ₹295 चेकिंग चार्ज के नाम पर लीगली तरीके से लिया जाता है और
इसमें गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंक्लूड  यानी कि जीएसटी इंक्लूड होता है आप इस कीमत का मैकेनिक से बिल भी ले सकते हैं.

तो इस तरह से कुल मिलाकर यदि आपको सिंगल गैस कनेक्शन बिना चूल्हे का लेना है तो उसकी कीमत तकरीबन ₹2800
यदि आपको सिंगल गैस कनेक्शन चूल्हे के साथ लेना है तो आपको इसकी कीमत तकरीबन ₹4700
यदि आपको डबल गैस कनेक्शन बिना चूल्हे का लेना है तो उसकी कीमत तकरीबन ₹5000
यदि आपको डबल गैस कनेक्शन चूल्हे के साथ लेना है तो उसकी कीमत तकरीबन  ₹6800 के आसपास आती है.
दोस्तों यह तो हमने आपको ऑफलाइन जानकारी प्रदान की है कि आप डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बातचीत करके इस तरह से
आप अपने गैस कनेक्शन को ले सकते हैं यदि आपका डिस्ट्रीब्यूटर किसी भी तरह का ना नुकुर या किसी भी तरह का
प्रेशराइज जबरदस्ती करता है तो आप प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में एक बोर्ड लगा होता है जहां पर डिस्ट्रीब्यूटर का
नाम डिटेल और उस महीने में चल रहे गैस की रिफिल की कीमत के बारे में सब कुछ विवरण दिया होता है और उसके साथ
ही उसके सेल्स मैनेजर का नंबर सबसे नीचे लिखा होता है आप उसका नंबर लेकर उसे कॉल कर वहां पर आप अपनी
शिकायत या अपनी इंक्वायरी कर सकते हैं आपको पूरा जानकारी सेल्स ऑफिसर के पास से दे दिया जाता है यदि आप का
डिस्ट्रीब्यूटर इसमें आपको गैस कनेक्शन देने के लिए तैयार नहीं होता है तो आप गैस कनेक्शन को ऑनलाइन आवेदन कर
मंगा सकते हैं आपको डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी बशर्ते आप को सही तरीके से अपनी पूरी
जानकारी ऑनलाइन तरीके से देनी होगी और पेमेंट भी तरीके से करना होगा और अधिकतम 7 दिनों के अंदर गैस कनेक्शन
आपके घर पर पहुंच जाता है आप जानकारी भरते समय सही सही पता और सही सही जानकारी आप को भरना होगा.
गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी कैसी लगी इस बारे में हमें कमेंट कर अपनी राय जरूर दें और इस जानकारी को अधिक
से अधिक शेयर करें ताकि सभी लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए आ गया श्यओमी mi 8 pro का यह मोबाइल

मोबाइल मार्केट में  अन्य मोबाइल कंपनियों को फेल करने वाला  Mi का यह फोन, 32MP+ 20MP कैमरा के साथ  वैसे तो आज के कंपटीशन के इस दौर में भारतीय बाजार में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले अलग-अलग कंपनियों के एंड्रॉयड फोन मार्केट में उपलब्ध है भारतीय बाजार में जैसे कुछ समय पहले नोकिया का पूरी तरह से दबदबा चल रहा था लेकिन नोकिया कंपनी ने एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर को स्वीकार नहीं किया जिस वजह से भारतीय बाजार में सैमसंग कंपनी ने एंड्रॉयड फोन लाकर पूरे भारत के बाजार पर कब्जा करलिया. लेकिन सैमसंग कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में अपने एंड्रॉयड फोनो  के लिए अधिकतम कीमत  वसूले जाने की वजह से इसका फायदा अन्य नए खिलाड़ियों को हुआ जो एंड्रॉयड बाजार में कदम रख रहे थे आज के इस दौर में भारतीय मोबाइल बाजार में  ओप्पो और वीवो कंपनी ने सैमसंग स्मार्टफोन को पछाड़ दिया है  लेकिन वहीं पर कम बजट में और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ  श्यओमी कंपनी का एम आई ब्रांड भी कहीं कम नहीं है  श्यओमी कंपनी  लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपने एंड्रॉयड फोन कर  कम कीमत में भारतीय  बाजार के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है  और अभी हाल ही में श्यओमी के

पोस्टमार्टम रात को क्यों नहीं किया जाता

पोस्टमार्टम रात को क्यों नहीं किया जाता पोस्टमार्टम एक विशिष्ट प्रकार की शल्य प्रक्रिया है जिस में शव का परीक्षण किया जाता है। शव के परीक्षण करने का मतलब व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए किया जाता है। पोस्टमार्टम करने से पहले मृतक के सगे सम्बन्धियों की सहमति प्राप्त करना जरूरी होता है। व्यक्ति की मौत के बाद 6 से 10 घंटे के अंदर ही पोस्टमार्टम किया जाता है। अन्यथा शव में मृत्यु के बाद प्राकृतिक परिवर्तन हो जाने की आशंका रहती है। जैसे कि शव एंठन और विघटन यह परिवर्तन जल्द ही शव में हो जाते हैं। आपने कई बार नोटिस किया होगा कि डॉक्टर रात को पोस्टमार्टम नहीं करते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि डॉक्टर रात को पोस्टमार्टम क्यों नहीं करते हैं ? डॉक्टरों के रात में पोस्टमार्टम न करने की असली वजह रोशनी होती है। क्योंकि रात में ट्यूबलाइट , एलईडी की कृतिम रौशनी में चोट का रंग लाल की बजाए बैगनी